भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-07-24 12:54 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि एबीईएस कॉलेज से हिंडन तक पक्का नाला और सब रोड का निर्माण, वार्ड नंबर-27 सेन बिहार व शांति नगर में सीवर लाइन बिछाई जाए। साथ ही साथ सीवर कनेक्शन भी कराए जाएं।

15वें वित्त, 16वें वित्त और अन्य किसी योजना से सीवर का निर्माण कराया जाए। कांशीराम योजना में गेट नंबर- 2 से ब्लॉक नंबर 40 से 50 और गेट नंबर 4 से ब्लॉक नंबर 1 से 10 तक की टूटी सड़क बनाई जाए। ग्राम इंडाहेड़ा से भीम नगर तक नाले के ऊपर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर हटाए जाएं। वहां पानी भरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वृंदावन एनक्लेव सिद्धार्थ विहार में बिजली के जगह-जगह लगी है, डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड जो कि ज्यादातर टेढ़े-मेढ़े या टूटे हुए हैं उन्हें हटवाया जाए। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिनको जल्द से जल्द बदलवाया जाए।

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी फिदा हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौधरी, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News