हार्टिकल्चर वेस्ट नहीं उठा रहा नगर निगम

Update: 2024-07-28 07:53 GMT

गाजियाबाद। वसुंधरा, सेक्टर 15 की शिखर एनक्लेव सोसाइटी से नगर निगम हार्टिकल्चर वेस्ट नहीं उठा रहा है। जबकि नगर आयुक्त ने पिछले माह ही हॉर्टिकल्चर कमेटी की मीटिंग में लोगों को बताया था कि हर वार्ड में एक-एक ट्रैक्टर ट्राली दी जाएगी ताकि शहर में जितना भी हॉर्टिकल्चर वेस्ट पड़ा है वह रोज उठाया जा सके और शहर को हॉर्टिकल्चर वेस्ट की समस्या से निजात मिल सके। इस मीटिंग में उन्होंने अपने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया था कि सभी अधिकारी अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई बनाए रखे और हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान समय रहते सुनिश्चित करें। परन्तु शिखर एनक्लेव एओए जब भी नगर निगम को पार्क की घास कटाई के लिए कहती है, नगर निगम बुश कटर न होने का हवाला देकर पार्क की झाड़ियों व घास कटाई के लिए मना कर देता है जबकि परिसर निवासियों द्वारा लाखो रुपये का हाउस टैक्स हर वर्ष नगर निगम को दिया जाता है और परिसर स्थित पार्क की घास कटाई के साथ-साथ सीवर सफ़ाई व स्ट्रीट लाइट की सुचारु व्यवस्था की ज़िम्मेदारी नगर निगम की ही है।

शिखर एनक्लेव के सेंट्रल पार्क में पड़ा यह ग्रीन वेस्ट अब धीरे-धीरे सड़ने लगा है, जिसमें बदबू उठ रही है। शिखर एनक्लेव एओए महासचिव बी०सी० लोहानी का कहना है कि हार्टिकल्चर वेस्ट को हटाने के लिए नगर निगम को हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए और उस हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने पर 24 घंटों में ग्रीन वेस्ट को उठाने की जिम्मेदारी निगम की टीम की सुनिश्चित करनी चाहिए। इस तरह के वेस्ट को बाहर खुले में न फेंकने से शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी और इस तरह के सहयोग से नगर निगम की टीम को और मेहनत से कार्य करने में हौंसला भी मिलेगा और तभी ग़ाज़ियाबाद शहर स्वच्छता के पहले पायदान पर आ पाएगा। आज जन सुनवाई पोर्टल पर परिसर के सेंट्रल पार्क में पड़े ग्रीन वेस्ट को उठाने की माँग नगर निगम से की है।

Tags:    

Similar News