हनुमान सेना ने इंग्राहम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सहित नौ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Update: 2024-07-24 12:37 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। हनुमान सेना ने इंग्राहम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सहित नौ शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि इस मामले की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद से कराई थी जिसमें जांच में स्पष्ट हो गया था कि प्रधानाचार्य छात्रों से अभ्रद व्यवहार करते हैं और उनकी योग्यता भी कम है। रिपोर्ट में मामले में कार्रवाई की अपील की गई थी।

स्कूल का शैक्षिक वातावरण भी ठीक नहीं था। इसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से की गई थी। जांच हुए 19 महीने बीत गए लेकिन अभी भी स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सेना ने मांग की है कि इन सभी शिक्षकों की सैलरी पर रोक लगाई जाए। वरना आंदोलन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News