गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के कार्यक्रम घोषित, जाने कब होगा चुनाव

Update: 2024-07-04 10:55 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। आठ जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, नौ व दस जुलाई को नामांकन कर सकेंगे और 19 जुलाई को मतदान होगा।

इसी के साथ उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। अध्यक्ष और सचिव पद पर चार-चार उम्मीदवार भाग्य आजमाने उतरेंगे। अध्यक्ष पद पर सूरजपाल सिंह तेवतिया, बाल चंद बंसल, दीपक शर्मा और योगेन्द्र कौशिक के नाम सामने आए हैं। सचिव पद के लिए अमित नेहरा, सुनील त्यागी, हरेन्द्र गौतम और वरूण त्यागी चुनाव लडेंगे।

मतदाताओं की असली संख्या तो अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही पता चल सकेगा लेकिन संभावना है कि मतदाताओं की संख्या 2300 से 2400 के बीच रह सकती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक त्यागी मैदान में हैं। 

Tags:    

Similar News