गाजियाबाद में 2 सितंबर से शुरू होगा विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान

Update: 2024-08-30 12:55 GMT

-जनपद गाजियाबाद में कुल 5243 टीमों का किया गया गठन

गाजियाबाद। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के अन्तर्गत एक विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान (एलसीडीसी) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन के निर्देशन में चलाया जाना है। इस अभियान के संचालन की जिम्मेदारी डॉ. अमित विक्रम, जिला कुष्ठ अधिकारी, डॉ. आरके गुप्ता, नोडल अधिकारी (एनयूएचएम) और डॉ अनवर अंसारी, उप जिला कुष्ठ अधिकारी को दी गयी है।

यह कार्यक्रम 2 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम पोलियो की भांति चलाया जायेगा। जनपद गाजियाबाद में कुल 5243 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री और वालंटियर द्वारा घर-घर जाकर परिवार के 2 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक सदस्य का भौतिक परीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक टीम में एक महिला एवं पुरुष (आशा / आंगन/वाडी / वोलिन्टियर) रहेंगे। अभियान के दौरान प्रत्येक दिन टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में 20-25 घर और शहरी क्षेत्र में 25-30 घरों का भ्रमण करेंगी। प्रत्येक 5 टीमों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।

वर्तमान में जनपद गाजियाबाद में 93 कुष्ठ रोगियों का उपचार चल रहा है। कुष्ठ रोग में शरीर पर सुन्न दाग / चकत्ते बनते हैं। यह दो प्रकार का होता हैं। पहला कारण पीबी (पॉसी बैसिलरी) इसमें चकत्तों की संख्या 1 से 5 होती है। छः माह तक एमडीटी खाने पर मरीज पुर्णतः रोगमुक्त हो जाता है। दूसरा कारण एमबी (मल्टी बैसिलरी) इसमें चकत्तों की संख्या 5 से अधिक होती है तथा हाथ, पैर, आंख की नसें भी प्रभावित होती है। इसमें 12 माह तक एमडीटी खाने पर मरीज पुर्णतः रोगमुक्त हो जाता है। एमडीटी सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों और जिला अस्पतालों में निःशुल्क प्रदान की जाती है।

Tags:    

Similar News