38 दिन बाद बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े स्कूल खुले, बच्चों को शिक्षकों ने टीका लगाकर और मुंह मीठा कराकर किया स्वागत

Update: 2024-06-28 09:29 GMT

-पहले दो दिन समर कैंप लगाकर बच्चों को कराया जा रहा हैं विभिन्न एक्टिविटीज

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद सरकारी स्कूलों में रौनक लौट आई है। गर्मी की छुट्टी के 38 दिन बाद आज से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। स्कूलों को गुब्बारों, फूल मालाओं से भी सजाया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों को शिक्षकों ने टीका लगाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। रोली-टीका लगाकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में प्रवेश किया। हालांकि लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल आए बच्चे बोझिल न हो इसके लिए पहले दो दिन समर कैंप लगाकर बच्चों को विभिन्न एक्टिविटीज कराई जा रही है। इसके बाद सोमवार से विधिवत शिक्षण सत्र शुरू किया जाएगा।

बेसिक स्कूलों में 20 मई को ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था। पहले 15 जून तक छुट्टियां निर्धारित थीं लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टियां 27 जून तक बढ़ा दी गईं। शिक्षक नामांकन बढ़ाने के लिए डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि स्कूल शिक्षकों को इस सम्बंध में पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे। पहले दो दिन बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से लेकर स्पोर्ट्स एक्टिवटीज कराई जा रही हैं ताकि लम्बी छुट्टी के बाद लौटे छात्रों को पहले दो दिन बोझिल न लगें।

Tags:    

Similar News