धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन का 28वां स्थापना दिवस

Update: 2024-07-25 08:27 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन का 28वां स्थापना दिवस वेडिंग विला पांडव नगर में धूमधाम से मनाया गया।

इस वर्ष संस्था ने रॉकी इंटरनेशनल के पर्यावरण के लिए 600 पौधे लगाना, सीरम कैंसर के लिए छात्रों का टीकाकरण, छात्रों का मेडिकल चेकअप कैंप, टीबी, पोलियो व विकलांग बच्चों एवं जनमानस से आए हुए विकलांग लोगों को क्लब एवं जिला 3012 के गवर्नर प्रशांत राज शर्मा ने कार्य करने को कहा।

गांव में डॉ. नवीन अस्पताल के सहयोग से सारे मेडिकल साल में तीन बार किए जाएंगे और वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का संकल्प भी लिया गया। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा गाजियाबाद में वरदान हॉस्पिटल में ब्लड बैंक, एम्स में कैंसर यूनिट व जगह-जगह स्कूलों में ब्लड डोनेशन कैंप रोटेरियन क्लब मिलकर जिला 3012 प्रशांत राज गवर्नर के दिशा अनुसार होता रहेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रशांतराज, अध्यक्ष विनोद कुमार, नरेशजी, लोकेशजी, आर एन पांडे, जय शेरावत, डॉ. सतबीर, दीपक अग्रवाल, छतवाल, ओंकार, विमल नागपाल, सुशील चावला, मनमोहन सिंह, नवीन व पूर्व मंडल अध्यक्ष जीके सुभाष जैन, महेंद्र, अमित, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन वंदना गोयल, सरिता, विमल नागपाल जे. एस शेरावत, छतवाल ने मिलकर किया।

Tags:    

Similar News