चोरी करने फ्लैट में घुसा, कुछ कीमती सामान नहीं मिला तो महिला को चूम कर भाग गया
मुंबई। मलाड के कुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली 38 वर्श महिला के साथ उपनगरीय के मलाड में अजीबों गरीब मामला सामने आया है। चोरी के इरादे फलैट मे गए चोर को कुछ नही मिलने चोर ने एक ऐसे हरक्त कर दी कि आप सोच भी नही सकते हैं। बता कि चोर ने महिला के गाल को चूम लिया। विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडिता ने इसकी षिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीडिता की षिकायत पर आरोपी गिरफतार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुरार थाना पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को छेड़छाड़ और लूट की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मलाड के कुरार इलाके में हुई पुलिस ने बताया कि आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है. साथ ही उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है और फिलहाल बेरोजगार है।
युवक कों कुछ कीमती समान नही मिलने पर करने घुसे चोर को जब कोई कीमती सामान नहीं मिला तो आरोपी घर में मौजूद महिला को चूमकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. फलैट में चोरी करने गए चोर ने बेरोजगार चोर ने महिला की चूम्मा से काम चलाने वाले चोर को पुलिस ने पहुचाया हवालात पहुचा दिया।