पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने फाइनल में रखा कदम

Update: 2024-08-06 18:02 GMT

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्वालीफाइ कर एक रजत पदक पक्का किया। विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं।

बता दें कि विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। इससे पहले विनेश ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्‍की की थी। 

Tags:    

Similar News