विनेश फोगाट को रजत पदक दिए जाने का फैसला 16 अगस्त तक स्थगित
पेरिस। पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने खेल पंचाट को अपील की थी कि उन्हें रजत पदक दी जाए। इस पर आज फैसला आना था पर यह फैसला अब 16 अगस्त तक स्थगित कर दिया। खेल पंचाट को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन इसे फिर तीसरी बार टाल दिया गया।
भारतीय ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के अनुसार, खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाईटेड विश्व कुश्ती और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त पेरिस समय के अनुसार शाम छह बजे तक अनुमति दी है।
पिछले मंगलवार को विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से आयोग्य कर दिया गया था। उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था। अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
इस पहलवान ने पिछले बुधवार को खेल पंचाट में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी और मांग की थी कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए।