सौरभ भारद्वाज ने राघव चड्ढा को लेकर दी बड़ी अपेडट, कहा- ब्रिटेन आंख की सर्जरी कराने गए थे नहीं जाते तो जा सकती थी रोशनी

Update: 2024-04-30 13:09 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की राजगद्दी से दूर तिहाड़ जेल में आबकारी घोटाले के आरोप में बंद हैं। वहीं, दूसरी ओर हाईकोर्ट एक के बाद एक आप सरकार को फकार लगा रही है। इस चारों तरफ राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से दो चरण का मतदान हो गया। इस बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि सांसद ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि राघव विदेश में अपनी आंखों की सर्जरी कराने गए थे। उनकी आंखों में जटिलता थी और मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर था इससे उनकी आखों की रोशनी भी जा सकती थी।

सौरभ ने आगे कहा कि यह काफी गंभीर था कि उनकी आंखों की रोशनी जा सकती थी। वह इलाज कराने के लिए वहां गए हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वह जरूर स्वस्थ होकर वापस आएंगे। वहीं, सौरभ से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि राघव चड्ढा जल्द ही वापस लौटेंगे। बताते चलें कि दिल्ली में 25 मई को चुनाव होने है। अब तक दो चरणों के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। आखिरी चरण का मतदान एक तारीख को होना है जबकि मतदान के परिणाम चार को जारी किए जाने हैं।

Tags:    

Similar News