प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया छठा स्वर्ण पदक, ऊंची कूद में जीता गोल्ड
नई दिल्ली। भारत के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक के पुरुष ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत का यह कुल 26वां पदक है और वहीं इस वर्ष का छठा स्वर्ण पदक है। भारत अब तक नौ रजत और 11 कांस्य जीत चुका हैं।
प्रवीण का यह पैरालंपिक में लगातार दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 2.07 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जीता था। छोटे पैर के साथ पैदा हुए प्रवीण ने छह खिलाड़ियों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई और शीर्ष स्थान हासिल किया।
वहीं प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नई ऊंचाइयों को छूने और पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रवीण कुमार को बधाई। उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। भारत को उन पर गर्व है।