तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों का अभ्यास, जानें क्यों खास

By :  Shashank
Update: 2024-02-29 05:47 GMT

भारतीय सेना की पूर्वी कमान की 'एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) फील्ड फायरिंग' का बुधवार को समापन हुआ। एटीजीएम फील्ड फायरिंग 20 से 28 फरवरी तक तीस्ता फील्ड फायरिंग रेज में आयोजित की गई थी।

इस वार्षिक कमान-स्तरीय प्रशिक्षण अभ्यास में इन्फैंट्री और मैकेनाइज्ड इन्फ्रैंट्री बटालियन की विभिन्न इकाइयों के 1500 से ज्यादा कर्मियों ने भाग लिया।

तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर से करीब पंद्रह किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है।

 यह उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारतीय सेना की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है। यह ब्रह्मपुत्र की एक प्रमुख सहायक नहदी तीस्ता के तट पर 12 से 15 किलोमीटर में फैली हुई है।

Tags:    

Similar News