पीएम मोदी का टीएमसी पर हमला, कहा- ममता की पार्टी ने ऐसा घोटाला किया, नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे
बोलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बोलपुरम में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। यहां से ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी ने बंगाल में ऐसे-ऐसे घोटाले को अंजाम जो कोई सोच भी नहीं सकता है इतना पैसा जमा कर लिया कि नोटों के ढेर गितने-गितने थक जाएंगे। पीएम ने आगे कहा कि हर घोटाला मामूली नहीं, सैकड़ों जिसे कोई सोच भी नहीं सकता है। इन लोगों ने हर तरह से आपको लूटा है, आपकी जेब काटे हैं। आपके बच्चों के भविष्य के सामने खाई बना दी।
पीएम ने आगे कहा कि बीते 10 साल मोदी ने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत की। मैंने अपने समय का पल-पल आपकी, देश की सेवा में पूरे कर्तव्य भाव से पूरी नम्रता से समर्पित किया है इसलिए आज देश ने दो उपलब्धियां भी हासिल की हैं जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं पर पाई। बताते चलें कि पहले और दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है। अब तीसरे चरण का चुनाव सात तारीख को होना है। सबसे ज्यादा वोट पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में हुआ था।