पेरिस ओलंपिक: निशानेबाजी में मनु भाकर हैट्रिक लगाने से चूकीं, 25 मीटर पिस्टल में चौथे स्थान पर आईं
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-08-03 08:16 GMT
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में देश को तीन मेडल मिल चुके हैं जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं। वह आज मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं। मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।
बता दें मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था। यह ब्रॉन्ज मेडल था। मनु ने इसके बाद 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।