पंत एक रन से शतक से चूके, चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रन का लक्ष्य
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-19 12:12 GMT
बेंगलुरु। विकेटकीपर ऋषभ पंत बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ एक रन से अपना सातवां टेस्ट शतक चूक गए। पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर 177 रन की साझेदारी खेली। सरफराज खान ने 150 रन की जोरदार पारी खेली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को चौथे दिन का मैच खेला गया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 462 रनों पर सिमट गई। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रनों की बढ़त बनाई और लक्ष्य 107 रन का दिया। बारिश के कारण अंपायर्स ने स्टंप्स का फैसला लिया।
पहले सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि दूसरे सत्र गेंद बदलते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम का बिखरना शुरू हो गया। केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने छह रन बनाए जबकि बुमराह और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए।