जेपी नड्डा को राज्यसभा में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सदन के नेता
By : Neelu Keshari
Update: 2024-06-24 11:32 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने देश के उच्च सदन राज्यसभा में नेता सदन का नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में नेता सदन बनाया है। इससे पहले पीयूष गोयल राज्यसभा के नेता थे।
बता दें कि जेपी नड्डा के पास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक तथा रसायन मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। राज्यसभा की वेबसाइट पर भी जेपी नड्डा का नाम बतौर नेता सदन अपडेट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है और अगले कुछ महीनों में ही नए अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है।