भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली, जानें UWW से क्या की अपील

Update: 2024-08-07 11:57 GMT

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW से अपील की है और वह इसका यथासंभव सशक्त तरीके से पालन कर रहा है। मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतिस्पर्धा की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

बता दें पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोष‍ित कर दिया है। मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया है। जिस वजह से डिस्क्वालिफाई हो गई हैं। 

Tags:    

Similar News