भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई, 238 में सिमटी ऑस्ट्रेलिया

Update: 2024-11-25 08:05 GMT
भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई, 238 में सिमटी ऑस्ट्रेलिया
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 238 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त कर ली है।

अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। बता दें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। वहीं भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में भारत ने छह विकेट गवाकर 487 रन बनाई। 

Tags:    

Similar News