भारत 13 साल बाद मेलबर्न टेस्ट में परास्त, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

Update: 2024-12-30 06:49 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने एस सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल का ही बल्ला चला, जिन्होंने 84 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ पंत ने 30 रन बनाए। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई।

रोहित की कप्तानी में पिछले दो महीने में छह टेस्ट में टीम इंडिया की यह पांचवीं टेस्ट हार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद भारत को एडिलेड में और फिर अब मेलबर्न में हार मिली है।

यहां से ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को संभाला है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी ने अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी कर ली। ऋषभ क्रीज पर सेट हो चुके थे लेकिन ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। 

Tags:    

Similar News