बड़ी खबर: 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत पहुंचा, दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से एनआईए मुख्यालय ले जाया गया
तहव्वुर राणा को ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल किया;

नई दिल्ली। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से भारत लाया गया। विशेष विमान से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट से एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा। इस ऑपरेशन के चलते पूरे एयरपोर्ट को हाईअलर्ट में रखा गया है। उसकी सुरक्षा के लिए CAPF, SWAT कमांडो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तैनात की गई है। साथ ही तहव्वुर राणा को ले जाने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा।
तहव्वुर राणा की सुरक्षा की कड़ी तैयारियां
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाया गया। इसके चलते राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। एनआईए मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। साथ ही जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है। बता दें तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जिसके चलते वहां उसकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही मार्क्समेन गाड़ी भी स्टैंडबाय में रहने का अनुमान है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कमांडो इस गाड़ी के साथ भी स्टैंडबाय पर हैं।
क्या तहव्वुर राणा को होगी फांसी?
तहव्वुर राणा पर भारत में एनआईए आतंकवाद, हत्या और युद्ध छेड़ने के मुकदमे चलाएगी। अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे मौत की सजा सुनाई जा सकती है। बता दें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत भाजपा ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।