एनआईए की विशेष अदालत में किया जाएगा तहव्वुर राणा को पेश, तिहाड़ जेल में रखने के हैं कड़े इंतजाम

पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपे गए मुंबई हमलों से संबंधित ट्रायल रिकॉर्ड;

Update: 2025-04-10 12:13 GMT

नई दिल्ली। 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक तहव्वुर राणा पर दिल्ली में मुकदमा चलाने की तैयारी की जा रही है। इस आतंकी हमले से संबंधित केस फाइलें और ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड दिल्ली की विशेष एनआईए कोर्ट में पहुंचा दी गई हैं।

एनआईए कोर्ट में चलेगी सुनवाई

इस हाई प्रोफाइल केस की सुनवाई दिल्ली स्थित एनआईए की विशष अदालत में होगी। फरवरी 2024 में पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमलों से संबंधित ट्रायल रिकॉर्ड वापस मंगवाए थे। हाल ही में केस फाइलें और ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड कोर्ट के स्टाफ को मिल गए हैं। बता दें एनआईए ने याचिका दायर करते हुए मुंबई हमले से संबंधित सभी केस रिकॉर्ड मुंबई से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी।

एनआईए और रॉ करेगी तहव्वुर राणा से पूछताछ

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा। उसे एनआईए की हिरासत में रखा जाएगा और एनआईए समेत रॉ भी तहव्वुर राणा से पूछताछ करेगी। बता दें पूछताछ के शुरुआती हफ्तों में तहव्वुर राणा के एनआईए की हिरासत में ही रहने का अनुमान है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच मुंबई हमलों की आगे की जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।

पूछताछ के बाद राणा को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा, जिसके चलते वहां उसकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि तिहाड़ में पहले से ही कई आतंकी व गैंगस्टर बंद हैं। किसे किस जेल में रखा जाएगा, इसे लेकर एक सिक्योरिटी ऑडिट होती है, इसके बाद उसे जेल अलॉट किया जाता है।

Tags:    

Similar News