रोहित की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह करेंगे पर्थ टेस्ट में कप्तानी

Update: 2024-11-11 08:47 GMT

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहने पर जसप्रीत बुमराह भारत की कमान सभालेंगे। इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने की है कि अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध रहते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैच में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुमराह उप-कप्तान हैं, अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो वह पर्थ में कप्तानी करेंगे।

दरअसल, रोहित शर्मा फिलहाल टीम के साथ नहीं हैं लेकिन उन्हें आधिकारिक तौर पर सीरीज के पहले मैच से बाहर नहीं किया गया है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा। 

Tags:    

Similar News