13 राज्यों में से त्रिपुरा में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, एक बजे तक का देखिए वोटिंग प्रतिशत

Update: 2024-04-26 07:59 GMT

नई दिल्ली। 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। लोग बड़ी संख्या में वोटिंग करने के लिए सुबह सात बजे से पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं और बारी-बारी अपनी पार्टी को वोट डाल रहे हैं। शुक्रवार को त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक 36.42 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां पर अभी तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं, दूसरे नंबर पर मतदान प्रतिशत छत्तीसगढ़ का रहा है यहां पर दोपहर एक बजे के आंकड़े के अनुसार, 35.47 फीसदी मतदान हो चुका है।

बताते चलें कि पहले चरण की वोटिंग पश्चिम बंगाल में 77 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा हुई थी। जबकि बिहार में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा। हालांकि, तब समझा रहा था कि बिहार में मतदान सबसे ज्यादा होगा लेकिन वहां से वोटिंग प्रतिशत ने सबको चौंका दिया। हालांकि, अभी समझा रहा है कि मोदी लहर की वजह उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग हो सकती है। पिछले चुनाव में यहां पर भारी तदाद में लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं और शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएंगी। 

राज्यवार देखिए दोपहर एक बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई

असम- 27.43 फीसदी

बिहार- 21.86 फीसदी

छत्तीसगढ़- 35.47 फीसदी

जम्मू-कश्मीर-26.61 फीसदी

कर्नाटक- 22.34 फीसदी

केरल- 25.61 फीसदी

मध्य प्रदेश-28.15 फीसदी

महाराष्ट्र-18.83 फीसदी

मणिपुर- 33.22 फीसदी

राजस्थान26.84 फीसदी

त्रिपुरा36.42 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 24.31 फीसदी

पश्चिम बंगाल- 31.25 फीसदी

Tags:    

Similar News