बेंगलुरु में भारी बारिश से मची तबाही, डूबा मॉल, लोगों को घरों से निकालने के लिए ट्रैक्टरों का किया प्रयोग
कर्नाटक। कर्नाटक में लगातार बारिश का कहर जारी है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण तबाही देखने को मिल रही है। बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मंगलवार को भारी बारिश के कारण बंगलूरू के येलाहांका में स्थित फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया जलमग्न दिखाई दिया। लोगों को उनके घरों से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बाहर निकाला कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
मॉल के प्रबंधक पानी निकाले का कर रहे है प्रयास
मॉल के प्रबंधक मॉल से पानी निकालने का प्रयास कर रहे है, जिससे ग्राहक को आने जाने में अधिक समस्या न हो। बता दें कि इस मॉल का उद्घाटन पिछले साल किया गया था। शुरूआत से ही इस मॉल की लोकेशन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
कर्नाटक सरकार ने स्कूल किए बंद
कर्नाटक सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बेंगलूरु शहर में स्कूल बंद करने की घोषणा की है। केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि तमिलनाडु और आंध्र-प्रदेश में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जिस कारण कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द करनी पड़ी।