जीएसटी कलेक्शन: अगस्त में जीएसटी राजस्व में 11 फीसदी की बढ़ोतरी, 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

Update: 2023-09-01 09:50 GMT

देश के जीएसटी राजस्व ने साल-दर-साल मजबूत वृद्धि दर्ज की है। अगस्त में भारत का जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को सालाना माल एवं सेवा कर संग्रह की जानकारी दी. सरकार ने पिछले साल अगस्त महीने में वस्तु एवं सेवा कर के रूप में 1.44 लाख करोड़ रुपये (17.41 अरब डॉलर) एकत्र किये थे.

मल्होत्रा ने कहा कि जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही और नाममात्र तौर पर इसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जून तिमाही के दौरान जीएसटी राजस्व में 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। यह टैक्स-जीडीपी अनुपात 1.33 से भी अधिक है.|

Tags:    

Similar News