निर्वाचन आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा, राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव
By : Neelu Keshari
Update: 2024-08-07 09:45 GMT
नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी 12 सीटों पर तीन सितंबर को उपचुनाव होगा। वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग ने आज बुधवार को एक अधिसूचना जारी करके दिया है।
इन 9 राज्यों में असम, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इनमें से अधिकांश सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के जीतने की उम्मीद है। वहीं संभावना है कि तेलंगाना की सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। इसके अलावा बाकी अन्य सीटों पर एनडीए के जीतने की संभावना जताई जा रही है।