सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम में ड्रेसिंग रूम विवाद, गौतम गंभीर ने दी कड़ी चेतावनी
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में विवाद की खबरें सुर्खियों में हैं।
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूरी टीम को फटकार लगाई।
दरअसल, सूत्र ने बताया कि मैच के तुरंत बाद गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से कहा कि तुम लोग जाग रहे हो या नहीं, तुम लोगों का बहुत हो गया है। इतने समय से मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं कि तुम सब कुछ ग्रांटेड ले रहे हो। उनका भाषण पूरी तरह से टीम की बेहतरी पर केंद्रित था और उन खिलाड़ियों के लिए स्पष्ट संदेश था जो सीरीज में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
कोच गंभीर ने खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि प्रदर्शन ही टीम में बने रहने का एकमात्र रास्ता है। अब देखना होगा कि सिडनी टेस्ट में क्या रोहित-विराट की वापसी होती है कि नहीं, क्योंकि यह मुकाबला सीरीज का नतीजा तय करेगा।