बुमराह बने दुनिया के नए नंबर-1 गेंदबाज, अश्विन को पछाड़ा

Update: 2024-10-02 09:23 GMT

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के नए नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ने अपनी अच्छी प्रदर्शन कर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब उनके 870 प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं अश्विन दूसरे नंबर पर आ गए है। उनके खाते में 869 अंक हैं।

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में हुआ फायदा

बुमराह के साथ ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। यशस्वी जायसवाल ने महज 11 टेस्ट के बाद ही वो बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए। वहीं विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में वापस आ गए। कानपुर में 47 और नाबाद 29 रन की पारी खेलने के बाद कोहली 6 स्थान ऊपर उठकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Tags:    

Similar News