अमिताभ बच्चन अपना 82 वां जन्मदिन मना रहे हैं, लोगों ने दी बधाई, उनके घर जलसा के बाहर लगाए पोस्टर, लोगों की उमड़ी भीड़

Update: 2024-10-11 08:28 GMT
अमिताभ बच्चन अपना 82 वां जन्मदिन मना रहे हैं, लोगों ने दी बधाई, उनके घर जलसा के बाहर लगाए पोस्टर, लोगों की उमड़ी भीड़
  • whatsapp icon

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 82 वां जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर मुंबई में उनके आवास जलसा के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला और लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए। कई फैंस बिग बी के लुक में नजर आए और खास अंदाज में उन्हें बधाई दी।

अमिताभ बच्चन के जलसा आवास के बाहर फैंस की ओर से लगाए गए पोस्टर की भरमार देखने को मिली। वहीं, एक फैन उनके घर के बाहर ऑटो रिक्शा से पहुंचा। वह रिक्शा में माइक के जरिए अभिनेता की फिल्म का गाना गाता नजर आया। इसके अलावा कई फैंस अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने नजर आए।

बता दें कि अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन थे जोकि एक कवि थे और मां का नाम तेजी बच्चन था। अमिताभ बच्चन का पहले नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया था। क्योंकि अमिताभ के पिता हरिवंश को लगता था कि उनका बेटा उनके दादाजी का पुनर्जन्म हैं लेकिन कवि सुमित्रानंदन पंत ने हरिवंश बच्चन को अमिताभ नाम सुझाया। इस तरह से अभिनेता का नाम अमिताभ बच्चन पड़ा।

Tags:    

Similar News