लगातार तीन हार के बाद जीत की तलाश में निकला सनराइज हैदराबाद, गुजरात टाइटन से होगा मुकाबला
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में लगातार तीन हार के बाद जीत की तलाश में निकला सनराइज हैदराबाद, गुजरात टाइटन से उनका मुकाबला होगा। पहला मैच जीतने के बाद सनराइज हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है। वही गुजरात टाइटंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
सनराइज हैदराबाद 4 मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। उन्हें एक में जीत और तीन मैचों में हार मिली है। गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेल चुका है। दो मैच में उन्हें जीत और एक मैच में उन्हें हार मिली है। गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मुकाबला आरसीबी के साथ खेला था। उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी। वही सनराइज हैदराबाद कोलकाता की टीम से 80 रनों से हार गई थी।
दोनों टीमों के खिलाड़ी की बात करें तो सनराइज हैदराबाद की टीम में ट्रेवस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश रेड्डी, कलासन, पेट कामेंस जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम में शुभम गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी हैं।