संभल में पहली बार रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, जय श्री राम के लगे नारे
संभल। आज पूरे देश में धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के संभल में पहली बार रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई। जिसमें सभी को भगवा की भव्यता दखने को मिलीं। यह यात्रा पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनीं। जिसमें अंदर परंपरा, संस्कृति,धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
रामनवमी की शोभायात्रा में युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर करतब दिखाए। उन्होंने साहस और आत्मविश्वास की अनूठी मिसाल पेश की। वहीं, युवा भगवा झंडे लेकर जोर-शोर से जय श्री राम के नारे भी लगाते नजर आएं।
सुंदर झाकियां और मनमोहक दृश्य
इस भव्य शोभायात्रा में मनमोहक दृश्य भी देखने को मिला जिसमें भगवान राम, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की सुंदर झाकियां देखने को मिलीं। जो लोगों को धार्मिक आस्था से भर रही थीं। पूरे रास्ते में भक्ति संगीत, जयकारे और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शोभायात्रा को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह के दंगे ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जगह रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस बल के जवानों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया। ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री क्या बोले
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संभल का गौरवशाली अतीत अब लौट रहा है। इसलिए रामनवमी के मौके पर संभल में भव्य भगवा शोभायात्रा निकाली गई।