अंडमान द्वीप पर 4.1 तीव्रता का भूकंप; मुंबई में 12-14 जनवरी को वायुसेना का हवाई प्रदर्शन
अंडमान द्वीप समूह में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। यह सुबह करीब 7.53 पर महसूस किए गए।
वायुसेना 12 से 14 जनवरी तक मुंबई में हवाई प्रदर्शन करेगी
भारतीय वायुसेना एक ‘आउटरीच’ कार्यक्रम के तहत 12 से 14 जनवरी तक मुंबई में हवाई प्रदर्शन का आयोजन करेगी। इसका मकसद जागरुकता पैदा करना और भारतीय वायुसेना और स्थानीय समुदाय के बीच संबंध बढ़ाना है। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारतीय वायुसेना कर्मियों और विमानों का प्रदर्शन और उनकी हवाई कलाबाजियां वायुसेना के कौशल, क्षमताओं और पेशेवर रुख को प्रदर्शित करेंगे। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच मरीन ड्राइव पर आयोजित किया जाएगा।’’ इस कार्यक्रम में ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम’ (एसकेएटी) और ‘सारंग’ हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम के हवाई करतब शामिल होंगे।
कार्यक्रम में हवाई गतिविधियों की एक विविध श्रृंखला भी देखने को मिलेगी जिसमें एसयू-30 एमकेआई द्वारा फ्लाईपास्ट और कम ऊंचाई वाले ‘एरोबेटिक’ प्रदर्शन, ‘आकाशगंगा’ टीम और सी-130 विमान द्वारा पैराशूट प्रदर्शन आदि शामिल हैं।