देश में 200 नए हवाई अड्डे तैयार, हवाई टिकटों में भी आएगी कमी- सिंधिया

6 जून को एयरलाइन (Airline) की सलाहकार समूह की बैठक हुई थी। जिसके बाद कीमतों में 14 से 61% की कमी की गई है। इसके साथ ही सिंधिया ने बताया कि दिल्ली से लेह, पुणे से श्रीनगर और मुंबई जैसे रूट्स पर पहले के मुकाबले किराए में काफी कमी देखी गई है।

Update: 2023-06-08 08:59 GMT

छुट्टियों का मौसम आते हैं फ्लाइट की टिकटों की कीमतें आसमान छूने लग जाती है। इस मामले में सरकार सजग है और ऐसा ना हो इसके लिए कुछ खास तैयारियां कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने आज पत्रकारों से इस मामले में खास बातचीत की ।

उन्होंने कहा कि अगर हम इस साल की बात करें तो कई महत्वपूर्ण रूट्स पर टिकटों (Air Tickets) की कीमते पहले के मुकाबले 14 से 61% तक कम है। उन्होंने बताया कि 6 जून को एयरलाइन (Airline) की सलाहकार समूह की बैठक हुई थी।  जिसके बाद कीमतों में 14 से 61% की कमी की गई है। इसके साथ ही सिंधिया ने बताया कि दिल्ली से लेह, पुणे से श्रीनगर और मुंबई जैसे रूट्स पर पहले के मुकाबले किराए में काफी कमी देखी गई है। 

उन्होंने बताया कि दिल्ली श्रीनगर रूट पर 5 जून और 6 जून को टिकट बुकिंग करने पर किराया 11913 से 18592 था। पर वही 6 और 7 जून की बात करें तो किराया घटकर 10626 से 16506 रुपए हो गया था।  उन्होंने बताया कि दिल्ली लेह का किराया पहले 8658 रुपए से लेकर 26644 रुपए तक हो गया था। जो घटकर 9707 से 16034 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली-पुणे, दिल्ली -अहमदाबाद इस रूट के किराया में भी कमी देखी गई है।

सिंधिया ने बताया कि अगले 5 सालों में भारत में कुल 200 नए एयरपोर्ट कई हेलीपैड और वाटर एरोड्रम शुरू किए जाने वाले हैं। साथ ही घरेलू एयरलाइन के लिए 1400 नए विमान का ऑर्डर भी दे दिया गया है। 2014 से पहले जहां 74 एयरपोर्ट थे उनकी संख्या बढ़कर 148 हो गई है। बढ़ते रूट को देखते हुए सरकार एयरलाइन से बात कर रही है कि वह प्लेन की संख्या भी बढ़े ताकि यात्रियों को सुविधा हो इसके अलावा बढ़ती टिकट्स की बढ़ती कीमतों पर भी नजर रखने के सुझाव दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News