नागपुर में भड़की हिंसा, पुलिस ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगाकर शांति बरतने की अपील की
नागपुर। नागपुर में हिंसा बढ़ने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस जगह-जगह पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति बरतने की अपील कर रही है। क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 20 अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ लोगों ने घरों, वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। राजनीतिक लोग लोगों से शांति बनाने की अपील कर रहे हैं।
नागपुर में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर तनाव के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल के आधिकारिक आदेश के मुताबिक प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। सीएम फडणवीस, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी समेत तमाम लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। नागपुर के शाही परिवार के सदस्य राजे मुधोजी भोसले ने कहा कि हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो। सुबह जो भी हुआ, उसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते हिंसा भड़की।