पीएम के संबोधन से नाराज हुए राहुल गांधी, कहा -युवा पीएम मोदी से एक और चीज चाहते हैं, जानें क्या

Update: 2025-03-18 08:21 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में महाकुंभ पर संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा था युवापीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ पहुंचे। उनके इस बयान पर लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हम पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हैं

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा, हम पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हैं, कुंभ हमारा इतिहास और संस्कृति है। हमारी एकमात्र शिकायत यह है कि पीएम ने कुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी। महाकुंभ में गए युवा भी पीएम मोदी से एक और चीज चाहते हैं, वह है रोजगार... लोकतांत्रिक ढांचे के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका मिलना चाहिए, लेकिन वे हमें बोलने नहीं देते। यह नया भारत है। वहीं पीएम के संबोधन के बाद विपक्ष का हंगामा भी देखने के लिए मिला था।

Tags:    

Similar News