उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सीने में दर्द की शिकायत, एम्स में भर्ती कराया
By : Aryan
Update: 2025-03-09 05:21 GMT
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति को देर रात को बेचैनी और सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें देर रात करीब 2 बजे अस्पताल लाया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है और उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है। धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का एक ग्रुप उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है।