महाकुंभ में गलत अफवाह फैलाने वाले पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 53 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-14 11:37 GMT
लखनऊ। महाकुंभ 2025 से जुड़ी फर्जी खबरें और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने 53 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो महाकुंभ से जुड़े गलत दावे कर रहे थे।
DGP प्रशांत कुमार के मुताबिक, साइबर पेट्रोलिंग के दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें मिस्र के अग्निकांड और पटना के गांधी मैदान की घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर अफवाहें फैलाई जा रही थीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर साइबर एजेंसियां इन मामलों पर लगातार नजर रख रही हैं। यूपी पुलिस ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
बता दें, कि महाकुंभ में शुक्रवार तक 50 लाख करीब श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं।