अमेरिका से कल फिर आएगा अवैध प्रवासियों को लेकर प्लेन, जानें क्या इस बार भी हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़े मिलेंगे भारतीय?

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-02-14 07:36 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से भरा विमान कल यानी शनिवार को फिर भारत आएगा। इस बार भी विमान अमृतसर में लैंड किया जाएगा। बता दें कि बीते 5 फरवरी को भी अप्रवासी भारतीयों का एक विमान अमेरिका से चलकर अमृतसर में लैंड किया गया था, तब विमान में मौजूद 104 भारतीय हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़े हुए थे। सवाल है कि क्या इस बार भी यही दृश्य कल देखने को मिलेगा।

हालांकि कल आधी रात को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें यह मुद्दा उठाया गया था। इस पर ट्रंप ने अप्रवासी भारतीयों को भारत भेजना के मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था। ऐसे में अभी यह देखने की बात होगी कि कल अमृतसर में जब यह भारतीय उतरेंगे तो उनके हाथ में हथकड़ी और पैर में बेड़ी लगी होगी या नहीं।

इस बार प्लेन में 119 लोग होंगे। इनमें से 67 पंजाबी हैं। प्लेन के आने की सूचना के बाद से अमृतसर में खुफिया एजेंसियां एकि्टव हो गई हैं। पंजाब पुलिस के डीसीपी हरप्रीत सिंह मंढेर ने बताया कि शनिवार रात को एक जहाज अमृतसर में लैंड होगा। प्लेन रात दस बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। बता दें कि पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया था। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में देश के छह राज्यों के लोग शामिल थे। इनमें हरियाणा के 34, गुजरात के 33 और पंजाब के 30 लोग थे।

Tags:    

Similar News