होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी असामाजिक तत्वों पर रखेंगे नज़र
गाज़ियाबाद। पुलिस कमिश्नर गाज़ियाबाद अजय कुमार मिश्र ने सभी जनपद वासियों को होली की शुभकामनाएं देने के साथ सभी से सौहार्द से पर्व मनाने की अपील की है। आज जुमा की नवाज़ और होली का त्यौहार एक साथ होने के चलते पुलिस आयुक्त ने पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद को अधिक सख्ती बरतने और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उनके दिशा निर्देशों से और सभी जोन के डीसीपी, सभी सर्किल के एसीपी के योजना अनुसार हुड़दंग करने या माहौल बिगाड़ने वालों पर ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हर थाना क्षेत्र में QRT तैनात रहेंगी, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी सड़कों पर रहकर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखेंगे। LIU खुफिया विभाग भी इसके लिए अलर्ट रहेगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मस्जिदों व ईदगाह के पास सुरक्षा कड़ी रहेंगी। एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने या स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और उन पर नज़र रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, इस दौरान पुलिसकर्मी ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेंगे। किसी भी आपातकालीन स्थिति या सहायता के लिए 112 नंबर पर कॉल करे, यातायात की समस्या हेतु 9643322904 या 0120-2986100 पर कॉल कर सकते है।