होली पर मुफ्त सिलेंडर नहीं मिलने पर आप का विरोध प्रदर्शन, जानें बीजेपी के वादे को क्या बताया

Update: 2025-03-13 07:14 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी सरकार पर लगातार हमलावर है। वहीं चुनाव के दौरान किए वादे को भी आप भाजपा सरकार को याद दिला रहीं है। दरअसल होली पर मुफ्त सिलिंडर देने को लेकर आप लगातार दिल्ली की सरकार को घेर रही है। इसको लेकर आप विरोध प्रदर्शन कर रही है।

40 जगहों पर किया प्रदर्शन

बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज आईटीओ के पास सरकार के खिलाफ मुफ्त एलपीजी सिलिंडर वादे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। यही नहीं उन्होंने बैनर भी लगाया। इससे पहले कल आम आदमी पार्टी ने 40 जगहों पर प्रदर्शन किया था।

इसको लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, मोदी जी और नड्डा जी ने गारंटी दी थी कि दिल्ली में महिलाओं को होली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे। हम यहां लोगों को यह बताने आए हैं कि भाजपा एक जुमला पार्टी है। दिल्ली के लोगों को न तो मुफ्त सिलेंडर मिले और न ही 2500 रुपए मिले हैं। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली के लोगों को मुफ्त सिलेंडर नहीं मिल जाते।

आप नेता प्रवीण कुमार ने होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के अपने वादे को पूरा करने को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना की और भाजपा के हर वादे को जुमला बताया। 

Tags:    

Similar News