शेयर बाजार में गिरावट जारी, टूटा सालों पुराना रिकॉर्ड,जानें आज का हाल
नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही है। बाजार के हालात को देखते हुए निवेशकों में अब और डर बन गया है कि आखिर अब आगे क्या होगा? अक्टूबर 2024 से निफ्टी हर महीने गिरावट में बंद हुआ है ये 5 महीने में 12% गिर चुका है। वहीं 1996 के बाद यह पहली बार है कि बाजार में लगातार पांचवें महीने गिरावट रही है। इससे पहले 1996 में जुलाई से लेकर नवंबर तक बाजार में लगातार 5 महीने गिरावट आई थी। उस समय निफ्टी 50 इंडेक्स 26 फीसदी टूटा था।
मार्केट वैल्यूवेशन लगभग 92 लाख करोड़ रुपये कम हुआ
बता दें बीते पांच महीने के दौरान सेंसेक्स 11.54 फीसदी टूट चुका है और निफ्टी 12.65 फीसदी गिरा है। बीएसई मिडकैप 20 फीसदी से ज्यादा और बीएसई स्मॉलकैप 22.78 फीसदी गिरा है।
पिछले पांच महीने के दौरान गिरावट के कारण बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी हैवी गिरावट हुई है। यानी निवेशकों का वैल्यूवेशन काफी कम हुआ है। बीएसई सेंसेक्स में कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 26 सितंबर, 2024 से लगभग 25 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है। जब इंडेक्स का मार्केट वैल्यूवेशन लगभग 171 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान ओभर ऑल बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट वैल्यूवेशन लगभग 92 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है।
दरअसल, मार्च में शेयर बाजार अक्सर तेजी में रहा है। पिछले 15 सालों में बेंचमार्क इंडेक्स ने 10 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है और निवेशकों की कमाई कराई है। वहीं 30 साल पहले ही मार्च के दौरान तेजी रही थी।
बता दें निफ्टी आज 420 अंक टूटकर 22124 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स में 1414 अंकों की गिरावट आई है और 73198 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 400 अंक गिरकर 48344 पर क्लोज हुआ। बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर गिरे, जिसमें सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटे। एचडीएफसी बैंक में 1.86 फीसदी की तेजी रही।