महाशिवरात्रि पर हुई केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा, जानें किस तिथि से खुलेगा?
देहरादून। बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि के दिन बड़ी खुशखबरी आई है। पंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे शुभ लग्न में खोले जाएंगे। यह महत्वपूर्ण घोषणा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर की गई।
ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में हुई घोषणा
कपाट खुलने की यह तिथि परंपरा के अनुसार ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद तय की गई। इस दौरान केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में आचार्यों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया।
इस अवसर पर पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग ने विशेष पूजा-अर्चना की। बाबा केदारनाथ को बाल भोग और महाभोग अर्पित किया गया, जिसके बाद भव्य आरती के साथ कपाट खुलने की तिथि की आधिकारिक घोषणा की गई।
2 मई से भक्त कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन
कपाट खुलने की इस घोषणा के बाद अब श्रद्धालु 2 मई से बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। ग्रीष्मकाल के दौरान केदारनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कपाट बंद रहने की अवधि में बाबा केदार की पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में संपन्न होती है।
केदारनाथ धाम हिंदू धर्म के बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे पंच केदारों में सबसे प्रमुख स्थान प्राप्त है। हर साल कपाट खुलने के बाद भक्तजन यहां दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं और भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर मोक्ष की प्राप्ति की कामना करते हैं।