शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन गिरावट, सेंसेक्स 2645 अंक टूटा
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-14 12:00 GMT
नई दिल्ली। विदेशी पूंजी निकासी और निवेशकों की कमजोर धारणा के चलते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सेंसेक्स 199.76 अंक टूटकर 75,939.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 102.15 अंक गिरकर 22,929.25 पर आ गया।
पिछले आठ कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2645 अंक (3.36%) और निफ्टी 810 अंक (3.41%) गिर चुका है। अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई, जबकि नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त रही।