संजू सैमसन नहीं करेंगे राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग? जानें कौन है दूसरा विकल्प
IPL 2025: IPL में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस बार टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक अनिश्चितता बनीं हुई है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में सैमसन की उंगली में इंजरी हो गई थी। इसके चलते RR को ये बड़ा झटका लग सकता है।
COE से नहीं मिली मंजूरी
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) अभी तक संजू सैमसन की विकेटकीपिंग पर कोई फैसला नहीं कर पाया है। इसके लिए वह सैमसन की विकेटकीपिंग पर करीब से नज़र डालना चाहते हैं, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि टीम के लिए यह राहत की बात है कि संजू को बल्लेबाजी करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए वह पूरी तरह से फिट हैं।
कौन कर सकता है विकेटकीपिंग?
अगर संजू सैमसन को अनुमति नहीं मिलती है, तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे। इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम में अन्य कोई विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है। ध्रुव जुरेल को रॉयल्स ने 14 करोड़ में रीटेन किया है।