सैफ अली खान का हमलावर आया सीढ़ियों से, पुलिस ने बताया- चोरी करने का था मकसद
मुंबई। मुंबई के बांद्रा स्थित अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हुए हमले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में चोरी का मामला सामने आ रहा है। आरोपी सीढ़ियों के रास्ते घर में दाखिल हुआ था, और उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना की रात जब एक अज्ञात शख्स घर में दाखिल हुआ, तब सैफ अली खान के महिला स्टाफ ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सैफ तुरंत वहां पहुंचे और हमलावर का सामना किया। इसी दौरान हाथापाई हुई और महिला स्टाफ के हाथ पर चोट लगी। सैफ पर चाकू से कई वार किए गए। घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज से बढ़ा संदेह
पुलिस ने घटना से दो घंटे पहले तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है लेकिन उसमें कोई बाहरी व्यक्ति घर में प्रवेश करता हुआ नहीं दिखा। मुख्य द्वार से जबरन प्रवेश के कोई संकेत नहीं मिले। इससे पुलिस को संदेह है कि हमलावर घर के अंदर ही कहीं छिपा हुआ था या पहले से मौजूद था।
पुलिस की जांच और स्टाफ से पूछताछ
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सैफ अली खान के घर के पांच स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ शुरू की है। महिला स्टाफ को पुलिस स्टेशन ले जाकर भी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि उन्होंने हमलावर को सबसे पहले देखा था।