राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामले में 21 अप्रैल को होगी सुनवाई, कोर्ट ने केंद्र को चार हफ्तों का समय दिया

राहुल गांधी पर ब्रिटेन की भी नागरिकता होने के आरोप हैं।;

Update: 2025-03-25 06:17 GMT

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास दोहरी नागरिकता होने के मामले में हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जानकारी पेश करने के लिए चार हफ्तों का समय दिया है। मामले में अगली सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट में 21 अप्रैल को होगी।

क्या है आरोप?

दरअसल, कई वर्षों से यह सवाल चर्चा में है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इस मामले में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता एस विगनेश शिशिर, जो की कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी।

इसी के चलते कोर्ट ने केंद्र सरकार को राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामले में कार्रवाई का ब्योरा पेश करने के लिए 24 मार्च तक का समय दिया था। वहीं अब कोर्ट ने केंद्र को चार हफ्तों के अंदर इस पर जानकारी पेश करने को कहा है। जिसके बाद 21 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई होगी।

Tags:    

Similar News