Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा और मुझे अगले जन्म का पता नहीं...
सांसद ने कहा- ‘बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे’;
राणा सांगा विवाद के चलते सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। सपा सांसद ने सभापति से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।
क्या बोले रामजीलाल सुमन?
सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के बाद सांसद ने एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस जन्म में माफी नहीं मांगूंगा और मुझे अगले जन्म का पता नहीं है। सपा सांसद ने ये भी कहा कि उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे।
सांसद बोले ये जानलेवा हमला था
सपा सांसद ने उनके घर हुए करणी सेना के हमले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस हमले को जानलेवा बताया और कहा कि हमलावरों ने सभी शीशे तोड़ दिए, कारें तोड़ दीं। उनका इरादा मेरे परिवार को नष्ट करना था। सांसद ने कहा कि मैंने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।