Gold Smuggling: रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग केस में झटका, जमानत याचिका खारिज

Update: 2025-03-27 12:18 GMT

बेंगलुरु। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग मामले अदालत ने एक फिर झटका दिया है। एक्ट्रेस की जमानत याचिका को बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने खारिज कर दी है। वहीं रान्या राव की लगातार तीसरी बार जमानत को खारिज की गई है। हालांकि इससे पहले दो बार एक्ट्रेस की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

14 किलो सोने के साथ किया था गिरफ्तार

बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसका कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि इसके बाद अधिकारियों ने अभिनेत्री के घर की भी तलाशी ली थी, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के गोल्ड की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

रान्या ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो 2023 से 2025 के बीच 52 बार दुबई गई थी। वहीं रान्या एक बड़े अधिकारी की सौतेली बेटी है। रान्या ने जांच अधिकारी पर मारपीट का भी आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News