चुनाव की तैयारी को लेकर राहुल गांधी 2 दिन के लिए गुजरात दौरे पर रहेंगे

By :  Aryan
Update: 2025-03-07 04:04 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। यहां उन्हें पार्टी के पदाधिकारी के साथ मीटिंग करनी है। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी का भी जायजा लेंगे।

राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने राहुल के दौरे के संबंध में कहा कि गुजरात में राहुल गांधी जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। जानकारी के अनुसार के राहुल अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए राज्य के जिला और राज्य स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News